
हरिद्वार: चमोली जिले के मायापुर क्षेत्र से लापता हुई दो नाबालिग छात्राएं 15 वर्षीय अर्पिता और 14 वर्षीय सोनाक्षी को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे पुलिस (GRP) ने संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान बरामद कर लिया है।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों छात्राएं मायानगरी मुंबई भागने की योजना में थी,और उन्होंने इसके लिए बांद्रा एक्सप्रेस की ₹3000 की टिकट भी बुक कर ली थी।
बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां सुबह स्कूल के लिए घर से निकली थीं, लेकिन जब देर शाम तक घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने स्कूल में जानकारी ली। उस वक्त परिजन हैरान रह गए जब शिक्षकों ने बताया कि दोनों छात्राएं स्कूल पहुंची ही नहीं थीं। आशंका के चलते परिजनों ने तुरंत चमोली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और सोशल मीडिया की मदद से भी सूचना प्रसारित की गई।
हरिद्वार GRP थानाध्यक्ष ममता गोला ने जानकारी दी कि चेकिंग के दौरान दोनों छात्राएं हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में मिलीं। पूछताछ के दौरान जब उनकी योजना का खुलासा हुआ तो तुरंत उन्हें सुरक्षा में लिया गया। फिलहाल दोनों बच्चियां GRP की निगरानी में हैं और उनकी काउंसलिंग की जा रही है।पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित कर हरिद्वार बुला लिया है। काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों नाबालिगों को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।