हे भगवान ! यहाँ यूट्यूब में वीडियो देखकर ऑपरेशन कर रहें थे डाक्टर साहब,गर्भवती की मौत..

तीतर(डेस्क): बिहार के बेगूसराय जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।यहाँ यूट्यूब से वीडियो देखकर आपरेशन करने वाले फर्जी डॉक्टर की वजह से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई।बिना किसी मेडिकल डिग्री के आरोपी झोलाछाप डॉक्टर एक शानदार अस्पताल खोलकर गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन डिलीवरी करवा रहा था।
अस्पतालनुमा क्लिनिक की चौंकधौंक देखकर गरीब परिवार की महिलाएं फर्जी डाक्टर के झांसे में आकर अस्पताल में भर्ती होने लगीं।आरोप है कि आरोपी डॉक्टर मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन करते थे।इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बीतें मंगलवार को एक महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई।फिलहाल,मुख्य आरोपी फर्जी डॉक्टर और उसका अन्य स्टाफ फ़रार हैं।बिहार पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।
एक स्थानीय न्यूज़ चैनल’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह पूरा प्रकरण बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड का है। यहां मुख्यालय के पास ‘राजनंदनी क्लिनिक’ नाम से एक झोलाछाप डॉक्टर ने अपना ख़ुद का अस्पतालनुमा क्लिनिक खोला था।जिसमें वह गर्भवती महिलाओं की आपरेशन कर डिलीवरी करवाता था।यही नहीं फर्जीवाले की हद तो डाक्टर बने शख़्स ने तब पार कर दी जब उसने इलाके के बड़े डॉक्टर की तस्वीर अस्पताल के अंदर लगाकर यह दावा किया कि यह असली हॉस्पिटल है।
अस्पताल की इसी चौंक धौंक को देखकर चेरिया बरियारपुर ब्लॉक के तहत आने वाले अर्जुनटोल गांव की 30 वर्षीय अमृता कुमारी को उसके परिजनो ने इसी अस्पताल में भर्ती करवाया।इसके बाद आपरेशन के दौरान अमृता की मौत बीतें 5 नवंबर की शाम को हो गई।मृतक महिला के साथ रह रही उसकी बहन काजल कुमारी ने एक स्थानीय चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि डॉक्टर मोबाइल पर यूट्यूब से वीडियो देखकर मरीजों का ऑपरेशन करते थे।बताया कि वह आपरेशन थियेटर में पिछले 24 घंटे से उनकी बहिन का ऑपरेशन कर रहे थे।इस दौरान जब उनकी बहिन की हालत बिगड़ने से वो मौत के करीब पहुंच गई,तो डॉक्टर उनकी बहिन को आपरेशन टेबल पर छोड़कर मौके से फरार हो गए।कुछ समय बाद उसने आपरेशन टेबल पर ही दम तोड़ दिया।परिजनों का आरोप हैं कि बड़े अस्पतालों के संरक्षण में ही इस तरह का फर्जीवाड़ा चल रहा हैं।सरकार को इसकी जांच करवानी चाहिए।