चाय के फ्राईपान में थूककर पर्यटकों को चाय बेच रहें थें,नौशाद और हसन,मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज..
मसूरी: पर्यटकों की पहली पसंद पहाड़ो की रानी मसूरी में चाय के फ़्राईपान में थूककर पर्यटकों को चाय परोसने का वीडियो शोसल मीडिया पर वाईरल हो रहा हैं।जिसके बाद मसूरी पुलिस के द्वारा चाय की टपरी लगाने वाले दो युवकों नौशाद और हसन अली को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया हैं।
मसूरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून निवासी हिमाशु विश्नोई निवासी अपर नेहरू ग्राम देहरादून ने
मसूरी कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि मसूरी लाईब्रेरी चौक (गांधी चौक) पर करीब 06.30 बजे सुबह पहुँच गया था।लाईब्रेरी चौक पर काफी पर्यटक व्यू प्वाईंट पर खड़े थे।इस दौरान लाईब्रेरी चौक पर एक चाय की टपरी पर दो लड़के थे,जो आने वाले सभी ग्राहको को चाय मैगी,बन्द मक्खन आदि नाश्ता का सामान बनाकर बेच रहे थे।हिमांशू ने बताया कि स्वयं उसनें भी उनसे चाय पी थी।कहा कि चाय पीते पीते वह मसूरी की रील अपने फ़ोन के कैमरे में क़ैद कर रहा था,इतने में उसने देखा कि जो लड़का चाय बना रहा था वह चाय बनाने के बरतन में थूक रहा था,और उसका बर्तन में थूकने वाला वीडियो उसके कैमरें में रिकार्ड हो गया था।
हिमांशु ने आगे बताया कि उनको ऐसा घिनौना काम करने के सम्बन्ध में उसकी ओर से टोका गया तो दोनों चाय बेचने वाला नौशाद और हसन के द्वारा उसके साथ गाली-गलौज कर उसको मारने की धमकी दी।मसूरी पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा दोनो चाय बेचने नौशाद पुत्र शेर अली निवासी जमशेर कॉलोनी खतौली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व हसन अली पुत्र शेर अली निवासी गड्डी खाना किताबघर मसूरी देहरादून के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023 की धारा 196(1) (बी), 274, 299,351,352 के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि दोनो आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है जल्द दोनों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।