क्राइम
Trending

बड़ी खबर: रुड़की छावनी क्षेत्र से बांग्लादेशी घुसपैठीं रहीमूल गिरफ़्तार,कैसे किया बॉर्डर पार?

 रुड़की: पुलिस ने रुड़की छावनी क्षेत्र के पास घूम रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है।बताया गया है कि रहीमूल नाम का यह बांग्लादेशी घुसपैठी अवैध रूप से भारत में रह रहा था,और तीन महीने पहले बग़ैर पासपोर्ट और बीजा के चोरी से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर भारत में घुसा था।पुलिस ने रहीमूल के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हैं।

फ़ोटो:पुलिस की गिरफ़्त में बांग्लादेशी रहीमूल..

हरिद्वार जनपद के एस.पी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने बताया कि कोतवाली रूड़की क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान ढंढेरा फाटक बीईजी आर्मी एरिया के आसपास एक संदिग्ध व्यक्ति के होने की सूचना पुलिस को मिली। संदिग्ध व्यक्ति को रोककर जब पूछताछ की गई तो बांग्ला भाषी होने के कारण उसकी बोली भाषा पुलिस के समझ में नहीं आई,जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा आईआईटी रुड़की से बांग्ला भाषा की जानकारी रखने वाले व्यक्ति को मौके पर बुलाया गया।

बांग्ला भाषा के जानकर आई.आई.टी रूडकी के सुरक्षा अधिकारी देवाशीश भौमिक द्वारा उस व्यक्ति से बांग्ला भाषा में नाम पता आदि पूछने पर उसने अपना नाम रहीमूल पुत्र वासूमुल निवासी हाकिमपुर पाबना राजशाही बांग्लादेश बताया।साथ ही बताया कि वह तीन महीने पहले बांग्लादेश से पैसे कमाने बैनापुर बोर्डर चोरी से पार कर जम्मूतवी ट्रेन से मुर्शिदाबाद सियालदाह होते हुए भारत के कोलकाता आया था।जिसके बाद वह भारत में अलग अलग जगह जगह घूम रहा था। उसने बताया कि उसे जानकारी मिली थी कि कलियर में उर्स मेला चलने वाला है,तो वह ट्रेन से आज रुड़की आ गया,पैसे न होने की वजह से वह रहने की व्यवस्था में घूम रहा था।उसने पुलिस को बताया कि जब तक कलियर में उर्स का मेला शुरू नहीं होता तब तक वह रूडकी में ही रहता।रहीमुल से उसका भारत में प्रवेश सम्बन्धित वीज़ा/ पासपोर्ट माँगा तो वह नहीं दिखा पाया जिसके चलते रहीमूल पर धारा 14 विदेशी अधिनियम,धारा 03 पासपोर्ट एन्ट्री इनटू इण्डिया अधिनियम व धारा 12 पासपोर्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस अभिरक्षा में बांग्लादेशी नागरिक से विभिन्न जांच एजेन्सियों द्वारा अन्य विस्तृत पूछताछ भी की जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button