सेवा पुस्तिका गुम होने पर एनएच के ई.ई ने उठाया अनूठा कदम,मंदिर में चढ़ाए जाएंगे चावल,आदेश जारी..

लोहाघाट:राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड लोहाघाट कार्यालय में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।कार्यालय में कार्यरत अपर सहायक अभियंता इं० जय प्रकाश की सेवा पुस्तिका कार्यालय की अलमारी से गुम हो गई।जब काफी खोजबीन के बाद भी दस्तावेज़ का पता नहीं चल सका तो अधिकारी के मानसिक तनाव को देखते हुए राजमार्ग खंड के ईई आशुतोष कुमार के द्वारा एक अनूठा तरीका अपनाया हैं।

सुबह से ही सोशल मीडिया पर वाईरल हो रहे एक सरकारी पत्र के अनुसार अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार द्वारा कार्यालय आदेश जारी कर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे 17 मई 2025 को कार्यालय में अपने अपने घरों से दो दो मुट्ठी चावल लेकर आएं।ये चावल किसी मंदिर में दान किए जाएंगे, ताकि दैवीय आस्था के आधार पर न्याय की आशा की जा सके।आदेश में लिखा गया है कि चावल मंदिर में डालने पर वही देवता न्याय करेंगे।यह आदेश पूरे विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।और इससे सरकारी कार्यालयों में आस्था और आध्यात्मिक विश्वास की झलक देखने को मिल रही है।
इस वाईरल आदेश के साथ ही सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे चावल लाकर इं० जय प्रकाश को उपलब्ध कराएं।अब देखना यह होगा कि यह धार्मिक पहल सेवा पुस्तिका की गुमशुदगी का समाधान कर पाएगी या नहीं।