अब खानपुर के बाद यहाँ तमंचे पर डिस्को करना दो युवकों को पड़ा भारी,पुलिस ने भेजा जेल..

बाजपुर: उधमसिंहनगर ज़िले के बाजपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी दो युवकों को डीजे पर अवैध तमंचों के साथ हवा में लहराकर डांस करना भारी पड़ गया।अवैध तमंचों के साथ डीजे पर युवकों का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया,जिसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दौनो युवकों को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश करने के उपरान्त जेल भेज दिया गया हैं।
पुलिस उपाधीक्षक वैभव सैनी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया गया है,मौक़े से दो तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक एक पार्टी में दो युवकों को तमंचे पर डिस्को करना भारी पड़ गया। युवकों ने ख़ुद का वीडियो शूट करवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।वायरल वीडियो में दौनो युवक डांस के दौरान दो तमंचों को हवा में लहराते हुए नजर आ रहें हैं।वाइरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है।मौक़े से उनके पास से 315 एवं 12 बोर के दो तमंचे कारतूस के साथ बरामद हुए है।पुलिस द्वारा जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि तमंचे हाथ में लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का उद्देश्य समाज में अपना दबदबा बनाना था।दोनों युवकों पर सुसंगत धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया गया।