
बद्रीनाथ/चमोली:
अर्धसैनिक बलों और पुलिस के जवानों को टार्च बाँटने का संकल्प लिए समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही दिल्ली निवासी समाजसेवी नूपुर अग्निहोत्री (गुरु कृपा एंटरप्राइज) को बद्रीनाथ थाना पुलिस के द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।नूपुर ने बद्रीनाथ थाना पुलिस के जवानों को भी टार्च वितरित किए।
नूपुर अग्निहोत्री अपने परिवार के साथ आज श्री बद्रीनाथ धाम पहुँचीं, जहाँ उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ-साथ जरूरतमंदों को उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराकर “रोशनी देने का कार्य” किया है। वे लगातार अर्धसैनिक बलों और पुलिस बल को टॉर्च वितरित कर सेवा भावना का परिचय दे रही हैं।
उनके इस योगदान और निस्वार्थ भाव को देखते हुए थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने बद्रीनाथ थाना परिसर में उनका भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और चमोली पुलिस की ओर से उनके निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
नूपुर अग्निहोत्री ने इस अवसर पर कहा कि वे समाज और सुरक्षा बलों के प्रति अपनी सेवा भावना को आगे भी जारी रखेंगी।उन्होंने आज भी बद्रीनाथ पुलिस को उपयोग हेतु स्मॉल पॉकेट टॉर्च प्रदान कीं हैं।




