
चमोली: गैरसैण में तैनात प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी को रात के समय ग़ैरसैण पुलिस थाने में निरीक्षण के नाम पर पुलिस वालो से पद की धौंस दिखाना महंगा पड गया।थानाध्यक्ष ने अपने उच्चाधिकारियों से मामलें की शिकायत की हैं।जिस पर चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने संज्ञान लेते हुए दोनों अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही की बात कही हैं।
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि एसपी चमोली के द्वारा दो अधिकारियों की लिखित शिकायत उन्हें प्राप्त हुई हैं,दौनो अधिकारी अभी अनंतिम अवधि पर हैं,दौनो की रिपोर्ट कार्मिक विभाग और प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी को भेज दी गई हैं।
सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक गैरसैण तहसील में तैनात प्रशिक्षु एसडीएम अंकित राज और गैरसैण ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी पवन कंडारी आयें दिन रात को थाने में जाकर पुलिस पर रौब झाड़ते रहते हैं।कई बार तो एसडीएम अंकित राज के द्वारा थाने में तैनात कर्मियों के साथ अभद्रता भी की गई।आरोप हैं कि एसडीएम के साथ खंड विकास अधिकारी पवन कंडारी के द्वारा भी थाने में जाकर पुलिस का ड्यूटी रजिस्टर चैक करने की बात सामने आई हैं।ऐसे में आए दिन दौनो की हरकतों से परेशान होकर थानाध्यक्ष के द्वारा मामलें की शिकायत अपने उच्चाधिकारियों से की।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए दौनो अधिकारियों के विरुद्ध ज़िलाधिकारी संदीप तिवारी को रिपोर्ट भेजी।जिस पर चमोली के डीएम संदीप तिवारी कार्यवाही करने की बात कह रहें हैं।