गोपेश्वर और कोटद्वार में खुलेगा पासपोर्ट कार्यालय,सांसद बलूनी ने विदेश मंत्री एस.जयशंकर के सामने रखी बात..
नई दिल्ली: चमोली ज़िले के गोपेश्वर और पौडी ज़िले के कोटद्वार शहर में पासपोर्ट कार्यलय खुलने की उम्मीदों को पंख लग गये हैं।इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद अनिल बलूनी ने देश के विदेश मंत्री डा.एस जयशंकर से मुलाक़ात कर उनसे गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के गोपेश्वर और कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की।जिस पर विदेश मंत्री ने अनिल बलूनीं को जल्द दौनों क्षेत्रों में पासपोर्ट कार्यलय खोले जाने का आश्वासन दिया हैं।
बता दें कि चमोली और कोटद्वार के लोगो को पासपोर्ट बनाने के लिए श्रीनगर (गढ़वाल) या देहरादून जाना पड़ता हैं।कई बार तो छोटी मोटी त्रुटियाँ होने पर आवेदक को पासपोर्ट कार्यालय के कई चक्कर काटने पड़ते हैं।ऐसे में पासपोर्ट कार्यालय दूर होने से कई आवेदक पासपोर्ट बनाने से रह जाते हैं।पहाडो में विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए बाहरी देशों में नौकरी की चाह रखने वाले स्थानीय छात्रों एवं नौजवानों को इन कार्यालयों के खुलने से बड़ी सुविधा होगी और उनका समय के साथ साथ धन भी बचेगा।