धर्म
Trending

बाबा कैंची धाम में दर्शनों के लिए रजिस्ट्रेशन की तैयारी,देखे वीडियो..

देहरादून: उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों में लगातार बढ़ रही भीड़ सरकार के लिए एक नई चुनौती बन गई है।खासतौर पर कैंची धाम और मसूरी में हर महीने रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंच रहे हैं, जिससे यातायात और जनसुविधाओं पर दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब सरकार इन स्थलों पर व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है।

पर्यटन विभाग ने कैंची धाम में चारधाम यात्रा की तर्ज पर रजिस्ट्रेशन व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर ली है।इससे न केवल पर्यटकों की गिनती और व्यवस्थापन में आसानी होगी, बल्कि सुरक्षा और सुविधा दोनों को भी बेहतर बनाया जा सकेगा। इसके साथ ही कैंची धाम की ‘कैरिंग कैपेसिटी’ (अधिकतम वहन क्षमता) का भी आकलन किया जाएगा, ताकि यह तय हो सके कि एक दिन में अधिकतम कितने लोग यहां दर्शन कर सकते हैं।

इसी तरह,मसूरी नैनीताल और कैंची धाम दोनों जगहों पर एनपीआर (नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर) कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिनकी मदद से हर व्यक्ति का ऑटोमेटिक हेड काउंट (गिनती) की जा रही है। यह तकनीक पर्यटन स्थलों पर भीड़ नियंत्रण में अहम भूमिका निभाएगी।पर्यटन सचिव धीरज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि सरकार का का लक्ष्य पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। रजिस्ट्रेशन से यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि न तो पर्यटक असुविधा में रहें और न ही स्थानीय जनजीवन प्रभावित हो।

कुल मिलाकर, उत्तराखंड सरकार द्वारा उठाए गए यह कदम न केवल पर्यटन को व्यवस्थित करने में मदद करेंगे, बल्कि इन स्थलों की पवित्रता और सौंदर्य को भी बनाए रखने में सहायक होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button