
रुद्रप्रयाग: देर रात कुंडा-दानकोट के समीप एक स्कूटी खाई में गिरने से हुए दर्दनाक सड़क हादसें में 3 युवकों की मौके पर मौत हुई है।घटना की सूचना मिलने पर रुद्रप्रयाग से पुलिस,एसडीआरएफ,एसडीआरएफ की टीम ने रात को ही घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाकर तीनो युवकों के शवों को खाईं से बाहर निकाला।घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात 11:15 बजे करीब कुंडा-दानकोट के समीप एक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गयी।स्कूटी में 3 युवक सवार थे,जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमों ने घटना स्थल पर पहुँचकर तीनों युवकों का खाईं से रेस्क्यू कर स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक पहुंचाकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भिजवाया।
रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बीती रात के समय स्कूटी हादसे की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया।स्कूटी वाहन संख्या UK13B 2344 में अंकित पुत्र प्रताप लाल उम्र-27 वर्ष निवासी-गुनियाला (पोखरी ), टीटू पुत्र राकेश लाल उम्र- 23 वर्ष, निवासी-कुंडा दानकोट, रुद्रप्रयाग,संदीप उम्र-27 वर्ष निवासी- बरसील जिला रुद्रप्रयाग सवार थे,जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में मातम छा गया है।