दून में बदले तीन थानों के थानेदार,कुंदन के कंधों पर प्रेमनगर की कानून व्यवस्था..

देहरादून। जिले में कानून व्यवस्था को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने तीन थानो के थानेदारो को बदला हैं।एसएसपी ने तेजतर्रार पुलिस अधिकारी कुंदन राम को कोतवाली प्रेमनगर का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया है,जबकि यहाँ तैनात मोहन सिंह को क्लेमेंटाउन की जिम्मेदारी दी हैं।साथ ही रायपुर थाने में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी की निरीक्षक पद पर पदोन्नति के बाद स्थानांतरण होने पर यहाँ गिरीश नेगी को रायपुर थाने का चार्ज मिला हैं।पंचायती चुनावों की आचार संहिता से पूर्व यह तबादले किए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार,बीते दिनों माँड़ूवाला क्षेत्र में हुई फायरिंग की सनसनीखेज घटना,जिसमें आशीष नेगी की हत्या हो गई थी,जिसके बाद प्रेमनगर कोतवाली की कार्यशैली को लेकर सवाल उठे थे।माना जा रहा है कि प्रेमनगर जैसे संवेदनशील क्षेत्र को कुशल नेतृत्व देने के लिए पुलिस महकमे को कुंदन राम से बड़ी उम्मीदें हैं।
कुंदन राम का अब तक का सेवा रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली रहा है। इससे पहले वह रायपुर के थानाध्यक्ष रह चुके हैं,जहां उनके कार्यकाल के दौरान देहरादून ज़िले की सभी कोतवाली और चौकियों में आपराधिक गतिविधियों पर सबसे अधिक प्रभावी कार्रवाई की गई।इसके अलावा वे डाकपत्थर चौकी प्रभारी और पटेलनगर व रानीपोखरी जैसी प्रमुख कोतवालियों में एसएसआई के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।कुंदन राम की कार्यशैली में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई और जनता के साथ संवेदनशील संवाद प्रमुखता से शामिल रहा है।
प्रेमनगर कोतवाली क्षेत्र सीमावर्ती इलाकों और शहरी बस्तियों का मिश्रण है, जहां कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमेशा से बड़ी चुनौती रही है।यहाँ छात्र,व्यापारी वर्ग, और बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की आवाजाही लगातार बनी रहती है।माँड़ूवाला गोलीकांड जैसी घटनाओं ने यह साफ कर दिया है कि पुलिस को और अधिक सतर्क व सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता है।




