कर्णप्रयाग-चमोली के बीच ऑल वैदर सड़क को लेकर क्या कहा केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने,पढ़िये पूरी खबर…

गोपेश्वर: केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा बद्रीनाथ विधानसभा में चल रहें उपचुनावों को देखते हुए तीन दिनों से चमोली दौरे पर हैं।इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के साथ साथ सड़क मार्ग से चलकर बद्रीनाथ धाम की तरफ़ जाने वाली ऑल वैदर सड़क का भी निरीक्षण किया।उन्होंने कई स्थानो पर आधी अधूरी सड़क कटिंग को देखकर नाराज़गी भी व्यक्त की।
कर्णप्रयाग से सड़क मार्ग से होते हुए गोपेश्वर और जोशीमठ पहुँचे केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ऑल वैदर सड़क निर्माण से चारधाम यात्रा सुगम हुई हैं,साथ ही कर्णप्रयाग से चमोली तक बनी सड़क में 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका हैं,लेकिन कई स्थानों पर कार्यदायी संस्था द्वारा हिल कटिंग का कार्य आधा अधूरा छोड़ा गया हैं,जिसका उन्होंने संज्ञान लिया हैं।उन्होंने कहा कि दिल्ली जाते ही वह इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से पूरी जानकारी लेंगे।
चमोली के गोपेश्वर में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि वह गढ़वाल और कुमायूँ की कनेक्टिविटी को सरल बनाने के लिए ग्वाल्दम से सोमेश्वर तक चौड़ी सड़क बनाने को लेकर योजना बना रहें हैं।जिससे अलमोड़ा से गढ़वाल के सभी हिस्सो में आवाजाही सरल हो जाएगी।कहा कि जैसे ही डीपीआर बनकर उनके पास आएगी वह स्वीकृति दें देंगे।