EXCLUSIVE: चाँचडी में जली कार के पास खाई में मिला सुनील सेनापति का शव,क्या हैं भाई बहिन की मौत का राज?

चमोली(जोशीमठ) बीतें रविवार 6 अप्रैल को चमोली के जोशीमठ विकासखंड स्थित तपोवन-नीति बॉर्डर रोड पर चाँचडी के पास सड़क किनारे एक जली कार के अंदर महिला का कंकाल मिलने के बाद पुलिस जिस सुनील सेनापति की तलाश कर रही थी,आज उसी सुनील सेनापति का शव घटना के 4 दिनों के बाद पुलिस को जली कार से डेढ़ सो मीटर की दूरी पर ही गहरी खाई में मिला हैं।शव को निकलने को लेकर पुलिस एसडीआरएफ,आईटीबीपी ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया हैं।खाई में उतरे जवानों के मुताबिक सुनील सेनापति के हाथ पर भी जलने के निशान हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक उड़ीसा निवासी श्वेता अपने भाई सुनील सेनापति के साथ चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में मारुति रिट्ज कार संख्या KA 01 AG 0590 से घूमने आई थी।बीते रविवार 6 अप्रैल को तपोवन के पास सड़क किनारे जली हुई कार में श्वेता का शव कंकाल के रूप में पुलिस को बरामद हुआ,जिसके बाद सुनील सेनापति को पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या श्वेता की हत्या का दोषी मानते हुए सुनील की तलाश शुरू कर दी थी,आज सुबह कार से 150 मीटर पास ही सुनील का शव खाई में दिखाई दिया।बामुश्किल पुलिस आईटीबीपी,एसडीआरएफ के जवान रस्सियो के सहारे खाई से उतरकर शव के पास पहुँचे।बताया जा रहा हैं कि सुनील सेनापति के शव पर भी जले के निशान हैं।पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।