
ऋषिकेश: बद्रीनाथ- राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर ऋषिकेश में एक बड़ा हादसा हो गया।जिसमें पांच लोग गंभीर रूप में घायल हो गए।जिन्हें राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।गनीमत रही कि इन दिनों श्रावण मास के चलते ऋषिकेश में अधिक भीड़भाड़ होने से ज़्यादा लोग बेक़ाबू ट्रक की चपेट में नहीं आयें।घटना के बाद घटनास्थल पर उमडी भीड़ का फ़ायदा उठाकर ट्रक चालक मौके से फ़रार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सामान से लदा एक भद्रकाली मंदिर की तरफ़ से मुनि की रेती की ओर आ रहा था।बताया गया कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और वह सामने की ओर पर्वतवुड फैक्ट्री से सीधे बद्रीनाथ हाईवे पर मंगल आश्रम पर विक्रम स्टैंड पर खाने की रैहडीयो को रौदते होते हुए पीडब्लूडी तिराहे की तरफ बढ़ गया।इस बीच मौके पर खड़े एक दर्जन से अधिक आटों विक्रम भी क्षतिग्रस्त हो गए।ट्रक की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़े पति पत्नी समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया।