
देहरादून।
रायवाला थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब जनता एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन की टक्कर से युवक का शव क्षत-विक्षत हो गया और सिर व धड़ रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग स्थानों पर मिले। हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी और रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी भिजवा दिया गया हैं।
जनता एक्सप्रेस के लोको पायलट ने रायवाला रेलवे स्टेशन पर सूचना देते हुए बताया कि एक युवक ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर आत्महत्या कर ली।ट्रेन की रफ्तार अधिक होने के कारण उसे रोक पाना संभव नहीं था।घटना आज रविवार सुबह लगभग 9:45 बजे की बताई जा रही है।रायवाला थाना प्रभारी बीएल भारती ने बताया कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
इस घटना का असर रेल यातायात पर भी पड़ा।हरिद्वार से देहरादून जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को रायवाला जंक्शन पर करीब 25 मिनट तक रोकना पड़ा,जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।