दुष्यंत गौतम ने कोतवाली डालनवाला में उर्मिला,सुरेश के साथ साथ यूकेडी,कांग्रेस,आप पार्टी पर दर्ज कराई FIR,

देहरादून(05 जनवरी 2025)
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने देहरादून स्थित कोतवाली डालनवाला में उर्मिला सनावर, सुरेश राठौड़ तथा उत्तराखंड क्रांति दल, आम आदमी पार्टी सहित कुछ अन्य व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इन लोगों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से फर्जी, भ्रामक और झूठे ऑडियो-वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे हैं, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुँचाया जा रहा है।
दुष्यंत गौतम ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि यह फर्जी ऑडियो-वीडियो हत्या जैसे गंभीर मामलों से जोड़कर प्रस्तुत किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके और आम जनता तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो।शिकायत में यह बात भी दर्ज है कि इस पूरी प्रक्रिया में कई लोग संगठित रूप से शामिल हैं और यह एक सुनियोजित आपराधिक साजिश के तहत किया जा रहा है। इससे न केवल उनकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुँचा है, बल्कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
दुष्यंत गौतम ने पुलिस से मांग की है कि इन ऑडियो-वीडियो क्लिप्स, सोशल मीडिया लिंक और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की फॉरेंसिक जांच कराई जाए और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता एवं आईटी एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।कोतवाली डालनवाला पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




