रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे पर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिरा टैम्पो ट्रैवलर,14 यात्रियों की मौत कई घायल
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा सामने आया है।रुद्रप्रयाग के पास रैतोंली में यात्रियों से भरा एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गया।जिसमें चालक परिचालक और हैल्पर समेत कुल 26 लोग सवार बतायें जा रहें हैं।हादसे में अभी तक 14 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।जिसमें से 10 यात्रियों की मौके पर 2 यात्रियों की ज़िला अस्पताल रुद्रप्रयाग व 2 की एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई हैं।जबकि एम्स में अभी भी 3 यात्रियों की स्थिति नाज़ुक बनी हुई।जिनको वैंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया हैं।बाक़ी 9 घायल यात्रियों का ज़िला अस्पताल रुद्रप्रयाग और एम्स में उपचार चल रहा हैं।उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामीं ने घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को रेस्क्यू अभियान तेज करने के निर्देश दिये हैं।सीएम धामी घायलों का हालचाल जानने एम्स भी पहुँचे।जानकारी के मुताबिक़ सभी यात्री दिल्ली,मेरठ,गाजियाबाद के आसपास से चोपता की तरफ़ घूमने आये थे।
रुद्रप्रयाग ज़िले की पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि घटना की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीमें मौक़े पर रवाना हो गई,वाहन में 23 यात्री और 3 गाड़ी का स्टाफ़ सवार बतायें जा रहें हैं,जिसमें से 16 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती किया गया हैं,मृतको की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई हैं।रेस्क्यू अभियान चल रहा हैं।