
देहरादून(सोमवार 29 दिसंबर)
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के जन्मदिन पर इस बार एक असामान्य चुप्पी देखने को मिली।मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया हैंडल समेत राज्य सरकार के किसी भी मंत्री या बड़े नेता ने सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई नहीं दी।
आमतौर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के जन्मदिन पर बधाई संदेशों की बाढ़ आ जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। राजनीतिक गलियारों में इस चुप्पी को मौजूदा विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।कई नेताओं ने पोस्ट डालने के बाद लोगो की टिपण्णीयों को देखते हुए जन्मदिन की पोस्ट ही हटा दी।
दरअसल, हाल ही में ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी उर्मिला सनावर ने दुष्यंत गौतम पर अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े एक “वीआईपी” होने का गंभीर आरोप लगाया था।इस आरोप के सामने आने के बाद से राज्य में दुष्यंत गौतम को लेकर नाराज़गी का माहौल बन गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बड़ी संख्या में लोग उनके खिलाफ नाराज़गी जता रहे हैं और तीखी टिप्पणियाँ भी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इसी कारण राज्य सरकार और भाजपा के वरिष्ठ नेता फिलहाल उनसे सार्वजनिक दूरी बनाए रखने की रणनीति अपनाते हुए नजर आ रहे हैं।
हालांकि,किसी की तरफ़ से इस चुप्पी को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है,लेकिन राजनीतिक संकेतों को देखते हुए इसे साधारण संयोग मानने से इनकार नहीं किया जा सकता।




