बद्रीनाथ सीट से इस निर्दलीय प्रत्याशी का हुआ नामांकन रद्द,अब एक निर्दलीय और तीन पार्टियों के नेता मैदान में

गोपेश्वर:बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव को लेकर आज सोमवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। उप चुनाव के लिए पांच नामांकन पत्रों में से उत्तराखण्ड क्रांति दल से समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी बच्चीराम उनियाल का शपथ पत्र पूर्ण न किए जाने के चलते नामांकन रद्द किया गया। जबकि चार प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए। नामांकन वापस लेने के लिए अंतिम तिथि 26 जून है।

बच्चीराम उनियाल से टेलीफ़ोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि में पूर्वाह्न 11 बजकर 01 मिनट पर आरओ कार्यालय के गेट पर पहुँच गया था,गेट पर खड़े गार्ड ने मुझे अंदर जाने से रोका,जब मेरी संवीक्षा की बारी आई तो आरओ ने मुझे कहा कि आपने आरओ कार्यालय से भेजे गये नोटिस का जबाब नहीं दिया,और आपके शपथ पत्र में त्रुटियाँ हैं,जिस कारण आपका नामांकन पत्र निरस्त किया जा रहा हैं।
बदरीनाथ विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर राजकुमार पांडेय ने बताया कि उप चुनाव के लिए पांच अभ्यर्थियों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार सोमवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी बच्चीराम उनियाल की ओर से प्रारूप 26 पर दिया गया शपथ पत्र अपूर्ण पाया गया। जिसके लिए अभ्यर्थी को संवीक्षा से पूर्व नोटिस कार्यालय की ओर से निर्गत किया गया था। लेकिन अभ्यर्थी की ओर से शपथ पत्र पूर्ण न किए जाने के चलते नामांकन रद्द कर दिया गया है। भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी, कांग्रेस के लखपत बुटोला, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी और निर्दलीय प्रत्याशी नवल खाली के नामांकन पत्र सही पाए गए।
उत्तराखण्ड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत का कहना हैं,कि बच्ची राम उनियाल उनके बहुत पुराने कार्यकर्ता हैं,किसी कारणवश उनका पार्टी से नामांकन नहीं हो पाया था,जिस कारण वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहें थे,लेकिन उत्तराखण्ड क्रांति दल का उनको पूर्ण समर्थन था,अब उनका नामांकन रद्द हो चुका हैं,तो पार्टी विचार कर रही हैं कि बद्रीनाथ सीट पर वह किसको अपना समर्थन देगी।