
चमोली: बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान और प्राधिकरण के खिलाफ स्थानीय तीर्थ पुरोहितों,पंडा समाज,माणा गांव के निवासियों और व्यापारियों का विरोध आंदोलन 16वें दिन भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।आंदोलनकारियों ने लगातार 15 दिनों से बाजार बंद कर विरोध दर्ज कराया,वहीं अब क्रमिक अनशन भी शुरू कर दिया है।विरोध में कई तीर्थपुरोहितो ने अपने बालों का भी मुंडन किया।
आंदोलन को 16 दिन बीत चुके हैं,लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई संतोषजनक पहल नहीं हो पाई है, जिससे तीर्थनगरी का माहौल लगातार तनावपूर्ण बना हुआ है।
सोमवार को 16वें दिन पूरा बाजार दो घंटे तक बंद रहा। इसके बाद आंदोलनकारी सड़क पर उतर आए और सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि मास्टर प्लान और प्राधिकरण स्थानीय संस्कृति, आस्था और आजीविका पर सीधा हमला है।प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों को लगातार अनसुना कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही ठोस समाधान नहीं निकाला गया, तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा। यहाँ तक कि जरूरत पड़ी तो पूरा बद्रीनाथ बंद कर दिया जाएगा।