पहाड़ की नारी गुलदार पर भारी, घायल महिला का काली अवतार देख बिल्ली बन दुम दबाकर भागा गुलदार..
रुद्रप्रयाग(ऊखीमठ) रुद्रप्रयाग ज़िले में अगस्त्यमुनि विकासखंड स्थित बसुकेदार के पास नैणी पौंडार गांव में गुलदार ने गांव से दो सौ मीटर की दूरी पर चारा पत्ती के लिए गई 40 वर्षीय फूलदेई बिष्ट पर जानलेवा हमला कर दिया।गुलदार के हमले से घायल महिला ने अपनी जान बचाने के लिए हमलावर गुलदार पर दरांती से कई वार किए,जिसके बाद गुलदार महिला को छोड़ जंगल की ओर भाग गया।दिनदहाड़े गुलदार के हमलें से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
गुलदार के जानलेवा हमलें से बुरी तरह घायल फूलदेई को परिजनों व ग्रामीणों द्वारा घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बसुकेदार ले जाया गया।जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हमले के घाव गहरे होने के कारण उन्हें स्वास्थ्य केन्द्र अगस्तमुनि ले जाया गया।चिकित्सकों ने घायल महिला को खतरे से बाहर बताया है।
गांव के ही राजेश बिष्ट ने बताया कि गुलदार ने पहला हमला महिला के गले और मुंह पर किया,जिसके बाद बचाव में फूलदेई देवी ने दरांती से गुलदार पर एक के बाद लगातार तीन से चार बार वार किया।घायल होने के बाद भी फूलदेई ने हिम्मत नहीं हारी और गुलदार का डटकर सामना किया। ऐसे में वह अपनी जान बचाने में सफल रही और आनन-फानन में घटना की जानकारी अपने पति को फोन पर बताई।जिसके बाद परिजन और ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और महिला को घायल अवस्था में स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।कहा कि पूर्व में भी गुलदार ने दो बछड़ों व एक महिला पर जानलेवा हमला किया था।उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पिंजड़ा लगाकर पकड़ने माँग उठाई हैं।