राजनीति
Trending

बद्रीनाथ सीट से चार उम्मीदवारो में करोड़पति हैं,लखपत और यें प्रत्याशी,चल- अचल संपति के मामले में भंडारी 3 नंबर पर..

चमोली:(तीतर ब्यूरो) बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर चल रहें उपचुनावों में 4 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।जिसमें भाजपा से राजेंद्र भंडारी,कांग्रेस से लखपत बुटोला,सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह,और निर्दलीय नवल ख़ाली चुनाव लड़ रहें हैं।चुनाव लड़ रहे चारों प्रत्याशियों द्वारा आयोग को दिये गये चल-अचल संपति के ब्यौरे के अनुसार चारों प्रत्याशियों में से सबसे ज़्यादा अमीर कांग्रेस के लखपत बुटोला हैं,जिसके बाद दूसरा नंबर सैनिक समाज पार्टी से चुनाव लड़ रहें हिम्मत सिंह का हैं,वही भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी तीसरे नंबर पर हैं,और निर्दलीय उम्मीदवार नवल ख़ाली चौथे नंबर पर हैं।

फ़ोटो:बद्रीनाथ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला

बता दें कि निर्वाचन आयोग के नियमानुसार चुनाव लड़ने से पूर्व चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव आयोग के सामने सपथ पत्र के साथ अपनी चल अचल संपति का ब्यौरा रखना होता हैं,जिसके बाद निर्वाचन आयोग अपनी बैबसाईट पर यह आंकडे सार्वजनिक करता हैं।निर्वाचन कार्यालय से मिले आँकड़ो के अनुसार कांग्रेस के प्रत्याशी लखपत बुटोला की कुल चल संपति 25706280₹(दो करोड़ सत्तावन लाख छ: हज़ार दो सौ अस्सी ₹)हैं।जबकि अचल संपति 122300000 ₹(बारह करोड़ तैईस लाख) रुपये हैं,एक 70,000₹ की सोनें की अंगूठी भी हैं।वहीं लखपत बुटोला के नाम टाटा सफ़ारी स्ट्रॉम गाड़ी और और रॉयल एनफील्ड बुलैट मोटरसाईकल हैं,साथ ही पत्नी के पास 3029187₹ (तीस लाख उनतीस् हज़ार एक सौ सत्तासी रुपये) की चल संपति हैं,और 60,00000₹(साठ लाख रुपये)की अचल संपति हैं।वहीं उनकी पत्नी के पास एक ऑल्टो कार भी हैं।लखपत बुटोला और उनकी पत्नी पर कुल 8600000₹(छियासी लाख)रुपये का होम लोन भी हैं।

फ़ोटो: बद्रीनाथ सीट से सैनिक समाज पार्टी के उम्मीदवार हिम्मत सिंह नेगी

बद्रीनाथ सीट से सैनिक समाज पार्टी के उम्मीदवार हिम्मत सिंह नेगी चारों उम्मीदवारों में संपति के मामलें में दूसरे स्थान पर हैं,संपति के मामले में उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री और तीन बार विधायक रहें वर्तमान में बद्रीनाथ सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को भी पछाड़ दिया हैं।सीआरपीएफ में डिप्टी कामंडेंट पद से सेवानिवृत्त हिम्मत सिंह नेगी की चल संपति 66,37096 ₹( छ्यासठ लाख सैंतीस हज़ार छियानब्बे रुपये दर्ज हैं।वहीं हिम्मत सिंह की अचल संपति 90,00000 ₹ (नब्बे लाख)रुपये हैं।साथ ही एक मारुति स्विफ्ट डिज़ायर और एक टाटा हरियर वाहन भी उनके नाम दर्ज हैं।विधायक प्रत्याशी हिम्मत सिंह की पत्नी के पास 18770000₹( एक करोड़ सत्तासी लाख सत्तर हज़ार रुपये की चल संपत्ति हैं।वही अचल संपति की बात की जाए तो 27,00000₹(सत्ताईस लाख रुपये की अचल संपत्ति हैं।

फ़ोटो: बद्रीनाथ सीट से भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी

संपत्ति में तीसरा नंबर बद्रीनाथ सीट से भाजपा के उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी का हैं।भंडारी पूर्व में तीन बार विधायक और दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।उनकी पत्नी पूर्व में ज़िला पंचायत चमोली की अध्यक्ष रह चुकी हैं,और वर्तमान में भी ज़िला पंचायत चमोली की अध्यक्ष हैं।राजेंद्र भंडारी ने निर्वाचन आयोग में दिये गये हलफ़नामे में अपनी कुल चल संपत्ति 4824819₹ (अड्डतालीस लाख चौबीस हज़ार आठ सौ उन्नीस रुपये दर्शायी हैं।जबकि भंडारी की कुल अचल संपत्ति 56,60,000₹(छप्पन लाख साठ हज़ार) रुपये की दर्ज हैं।साथ ही भंडारी के नाम एक महिंद्रा स्कॉर्पियो वाहन,और एक टाटा सफारी स्ट्रॉम दर्ज हैं।साथ ही भंडारी पर पंजाब नेशनल बैक गोपेश्वर से 246767₹(दो लाख छियालीस हज़ार सात सौ सड़सठ) रुपये का लोन भी हैं।राजेंद्र भंडारी की पत्नी और चमोली की ज़िला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी के नाम कुल 1039000₹(दस लाख उन्तालीस हज़ार)की चल सम्पति हैं,वही 42,00000 ₹(बयालीस लाख रुपये की कुल अचल संपत्ति और निशान कंपनी की एक माइक्रा कार भी हैं।

फ़ोटो: बद्रीनाथ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नवल किशोर ख़ाली

संपत्ति के मामले में चौथा स्थान पत्रकार रहें निर्दलीय उम्मीदवार नवल ख़ाली का हैं,निर्वाचन आयोग को उन्होंने अपनी चल संपत्ति 850000₹(आठ लाख पचास हज़ार) रुपये बताई हैं,और उनके पास 45,00000₹(पैंतालीस लाख)रुपये की अचल संपत्ति भी हैं,दूसरी तरफ़ उन्होंने चुनाव आयोग में 13,00000₹(तेरह लाख)रुपये अपनी पत्नी की चल संपत्ति दर्शायी हैं,और 30,00000₹(तीस लाख)रुपये की अचल संपत्ति दिखाई हैं।वही नवल ख़ाली के ऊपर 4,50,000₹(चार लाख पचास हज़ार) रुपये का कार लोन भी हैं।साथ ही पत्नी के ऊपर भी 15,00000₹ (पंद्रह लाख)रुपये का होम लोन हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button