
नरेन्द्रनगर(टिहरी) ऋषिकेश-चंबा गंगोत्री नेशनल हाईवे पर आज बुधवार को जाजल और फकोट के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया।यहाँ कांवड़ियों से भरा एक ट्रक सड़क से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया,इस घटना में तीन कांवड़िये की मौत और 18 कांवड़िये ट्रक के नीचे दबकर घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और नरेंद्रनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।साथ ही घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर उपकरणों की मदद से गाड़ी के नीचे दबे घायल कावंडों को बहार निकाला।घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है,जिन्हें इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।वहीं बाकी आठ घायलों को नरेंद्रनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।जहाँ सभी का उपचार चल रहा।
जानकारी के अनुसार इस ट्रक में सवार होकर कांवड़िये ऋषिकेश से गंगोत्री गंगाजल लेने जा रहे थे,लेकिन बीच रास्ते में यह भयानक हादसा हो गया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तत्काल बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।