
गौचर, चमोली | 14 जुलाई 2025
मनोज बिष्ट
चमोली जिले के पनाई गांव में सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण बरसाती गदेरे में पांच बच्चे बह गए।हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य चलाते हुए तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दो बच्चों को बेहोशी की हालत में बरामद किया गया,जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।हालांकि,बाद में अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की कि दोनों बच्चों की मौत हो चुकी है।बताया जा रहा हैं कि यह सभी बच्चे ट्यूशन से अपने घर को लौट रहे थे।
घटना की सूचना पुलिस चौकी गोचर के माध्यम से एसडीआरएफ को दोपहर में मिली, जिसके बाद उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह के नेतृत्व में गोचर पोस्ट से एक टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से गदेरे में फंसे बच्चों को खोजने का प्रयास शुरू किया।प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति में तेज बहाव और फिसलन भरी परिस्थितियों के बीच रेस्क्यू बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन एसडीआरएफ ने साहस और तत्परता के साथ तीन बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया। दो अन्य बच्चों को जब बरामद किया गया, तब तक वे अचेत अवस्था में थे। उन्हें करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर मुख्य सड़क तक पहुंचाकर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।




