उत्तराखंड के इस विधायक ने अपने क्षेत्र में क्यों किया प्रीपेड बिजली मीटरों का विरोध,जानिए वजह?

उधमसिंहनगर: किच्छा विधानसभा के आवसीय घरों में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगानें की कार्यवाही का किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने जमकर विरोध किया है।सोमवार को शंकर फॉर्म में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पहुंची टीम को विधायक के गुस्से का सामना करना पड़ा।विधायक ने मीटर लगाने के लिए पहुंची टीम का इस कदर विरोध किया कि मौके पर पहुंची टीम को मीटर लगाए बिना बैरंग वापस लौटना पड़ा।
विधायक तिलक बेहड़ ने कहा कि वह अपनी विधानसभा की जनता को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के नाम पर पीड़ित नहीं होने देंगे।उन्होंने कहा कि बिजली विभाग सबसे पहले शहर के उद्योगपतियों के घरों में और उनके प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगाए,उन्होंने कहा वह अपनी विधानसभा में किसी भी कीमत पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगने देंगे।साथ ही वह विभाग द्वारा जबरदस्ती स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने की कार्यवाही का विरोध करते हैं,उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपनी मर्जी से मीटर लगा रहा है तो इसका कोई विरोध नहीं कर रहे हैं यदि आम जनता प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध करेगी तो वह जनता के साथ है जहां-जहां भी जनता उन्हें बुलाएगी वह वहां जाएंगे और किसी भी कीमत पर मीटर नहीं लगने देंगे।