Uncategorized
चमोली में नंदानगर के इन गांवों में नहीं मनाईं जाती होली,जानियें क्या हैं वजह?
चमोली(नंदानगर) चमोली में नंदानगर विकासखंड के कुछ ऐसे गांव हैं,जहाँ आज भी गांव के ग्रामीण होली का पर्व नहीं मनाते हैं।और ना ही ग्रामीण एक दुसरे को रंग लगाते हैं।नंदानगर विकासखंड के रामणी,घूनी,और पड़ेरगांव में होली खेलना पंचायत के द्वारा पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया हैं।और होली खेलने की यह परंपरा बीतें कई वर्षों से चली आ रहीं हैं।इन गाँवो में होली न खेलने की वजह भी अनोखी हैं,इसके piche