गोपेश्वर की VIP कॉलोनी में ईंट से कौन तोड़ रहा गाड़ियो के शीशें,कैसे पकड़ेगी पुलिस..
गोपेश्वर: चमोली के ज़िलामुख्यालय गोपेश्वर स्थित कुंड कालोनी में रात को सड़क किनारे खड़ी गाड़ियो के शीशे ईंट से तोड़े जाने की वारदात सामनें आई हैं।बीती रात कुंड कॉलोनी में सरकारी आवास पर रहने वाले दो कर्मचारियों की निजी गाड़ियो के शीशे टूटे मिलें,मौके से एक ईंट भी बरामद हुई हैं।कुंड स्थित सरकारी कालोनी में रहने वाले कर्मचारियों ने एसपी चमोली से मुलाक़ात कर घटना की लिखित शिकायत दी हैं।
गोपेश्वर के थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना हैं कि कुंड कॉलोनी में कारों के शीशें तोड़े जाने की लिखित शिकायत थाने में आई हैं,जिसके बाद जाँच के लिए पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया हैं।घटनास्थल के आसपास लगे सीसींटीवी फ़ुटेज के आधार पर आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
बता दें कि गोपेश्वर की कुंड कालोनी में ज़िले के डीएम,एसपी,सीडीओ,सीएमओ,सहित ज़िले के बड़े अधिकारियों के बँगलो सहित कर्मचारियों के सरकारी आवास हैं।कर्मचारियों का कहना हैं कि उनके आवासो में पार्किंग की सुविधा न होने की वजह से सभी कर्मचारी अपने आवासो के बाहर सड़क किनारे ही अपनी निज़ी गाड़ियाँ पार्क करते हैं।लेकिन बीती रात को ज़िला कार्यालय में ही कार्यरत दिनेश कुमार और दिनेश कप्रवाल की गाड़ियो के फ़्रंट शीशे किसी नें ईंट से तोड़ दिये।जिसकी शिकायत सभी कर्मचारियों ने चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार से की हैं।कर्मचारियों का कहना हैं कि कुंड कलोनी में अन्य कर्मचारियों की भी गाड़ियाँ सड़क पर ही खड़ी रहती है,ऐसा ही रहा तो आये दिन अन्य किसी भी गाडी को भी नुकसान पहुँचाया जा सकता है।