रुद्रप्रयाग: उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रुद्रप्रयाग पहुँचकर केदारघाटी में बीती 31 जुलाई को आई आपदा के बाद राहत बचाव कार्यों का जायज़ा लिया।इस दौरान सीएम ने आपदा राहत बचाव कार्यों को लेकर रुद्रप्रयाग जनपद के जनप्रतिनिधियो की मौजूदगी में उच्चाधिकारियों की बैठक ली।सीएम ने केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग को जल्द खुलवाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये हैं।
सीएम ने बताया कि अभी तक 15000 लोगो का सफल रेस्क्यू किया जा चुका हैं।आपदा में दो ग्रुपो के 6 लोगो के लापता होने की सूचना उन्हें प्राप्त हुई हैं,जिन्हें एसडीआरएफ़ के द्वारा तलाश किया जा रहा हैं।कहा कि अगर मौसम ने साथ दिया तो सात दिनों के भीतर पैदल केदारनाथ यात्रा शुरू कर दी जाएगी।जबकि हैलीकाप्टर से कल बुधवार को ही यात्रा शुरू कर दी जाएगी।पैदल मार्ग खुलने तक अधिक से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ के दर्शन कर सके उसके लिए केदारनाथ यात्रा में संचालित निजी कंपनियों के हैलीकाप्टरो के टिकटों पर तीर्थयात्रियों के लिए 25 प्रतिशत की छूट करवाने के निर्देश कर दिये गये हैं।
मुख्यमंत्री के साथ रुद्रप्रयाग जनपद के प्रभारी मंत्री और पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी,मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अभिनव कुमार,सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज पांडेय,सचिव आपदा विनोद कुमार सुमन,गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय,सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहें..