उत्तराखण्ड के इस जिले में बदमाशों और पुलिस के बीच फ़ायरिंग,पुलिस ने फ़ायर कर बदमाश की तोड़ी टाँग..
हरिद्वार: बीतें कई समय से पुलिस की नाक में दम करने वाले बदमाशों से देर रात हरिद्वार पुलिस और एसओजी की मुडभेड हो गई।पुलिस को देख बदमाशों ने देशी तमंचों से पुलिस पर ताबड़तोड़ फ़ायरिंग शुरू कर दी।पुलिस के द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में फ़ायरिंग से एक बदमाश के पैर पर गोली लग गई,जिससे बदमाश ज़मीन पर गिर पड़ा।मुड़भेड में शामिल अन्य बदमाश भागने में कामयाब रहें,पुलिस के द्वारा घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं,साथ ही अन्य फ़रार बदमाशों की तलाश जारी हैं
हरिद्वार ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि हरिद्वार के कनखल ईलाके में तीन दिन पहले नकाब पहने हथियारों से लैस बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक लूट की घटना को अंजाम दिया था।इसी ईलाके 2 महीने पहले भी दिन के समय सुनार की दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर लूट की घटना हुई थी।तब से ही बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस और एसओजी की टीम लगाई थी।मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना और एसओजी की संयुक्त टीम ने कनखल क्षेत्र में संदिग्ध को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फ़ायर झोंक दिया,जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में फ़ायरिंग की,जिसमें एक बदमाश घायल हुआ हैं,उससे अन्य फ़रार बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैं,जिसके आधार पर फ़रार बदमाश भी जल्द पुलिस की गिरफ़्त में होंगे।
घायल बदमाश ने पुलिस को पूछताछ में कि उसका नाम मोहित निवासी अकोढ़ा खुर्द लक्सर का रहने वाला हैं। साथ ही उसने सुनार की दुकान और अन्य लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है।पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उसने अपने अन्य फ़रार साथियों के नाम भी बताए है।