क्राइम
Trending

मुजफ्फरनगर का अजहर त्यागी क्यों बना रोहित नेगी का हत्यारा?देखें वीडियो..

देहरादून: देहरादून की शांत मानी जाने वाली वादियों में एक बार फिर खून की होली खेली गई।बीती रात भाऊवाला में भाजपा नेता और प्रॉपर्टी डीलर रोहित नेगी को अज़हर त्यागी नाम के एक सरफिरे युवक ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

दैनिक अख़बार अमर उजाला में छपी एक ख़बर के मुताबिक़ अज़हर ने रोहित की हत्या इसलिए की क्योंकि रोहित का एक दोस्त खुद हिन्दू होकर एक मुस्लिम युवती के साथ रहता था।आरोप है कि अजहर मलिक ने रोहित को देर रात डीबीआईटी चौक पर मिलने के लिए बुलाया और मौके पर ही उसकी कनपटी पर पिस्तौल रखकर गोली दाग दी।गोली लगते ही रोहित की मौके पर मौत हो गई।

देहरादून के एक नामी कालेज में पढ़ाई करने वाला आरोपी अजहर मलिक मुजफ्फरनगर का निवासी है,और पहले से ही रोहित से रंजिश रखता था,और अब इस हत्याकांड ने उस नफरत को और साफ कर दिया है जो समाज के कुछ तथाकथित शांतिदूत नफ़रत फैलाने पर तुले हुए हैं।पुलिस ने मामले की जांच के लिए चार टीमें बना दी हैं,सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।लेकिन असली सवाल ये है।क्या यह महज व्यक्तिगत दुश्मनी है या इसके पीछे कोई गहरी साम्प्रदायिक सोच भी है।जिसका खुलासा जल्द होने की उम्मीद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button