नई दिल्ली: दिल्ली के एक निजी अस्पताल से एक अजीबोगरीब मामला देखने में आया हैं।यहाँ डाक्टरो की टीम द्वारा 23 साल के युवक की छोटी आंत से जिंदा कॉकरोच बाहर निकाला गया।कॉकरोच करीब तीन सेंटीमीटर का था।पेट में काकरोच होने की वजह से युवक करीब दो-तीन दिनों से पेट दर्द से परेशान था।अस्पताल पहुंचने पर भी डॉक्टरों को कारण का पता नहीं चला।जिसके बाद मरीज की जीआई एंडोस्कोपी करवाने के बाद असल समस्या पकड़ में आई।
डॉक्टर शुभम ने कहा कि छोटी आंत में जिंदा कॉकरोच मरीज के लिए खतरनाक था। लंबे समय तक यदि वह शरीर में रहता तो मरीज को नुकसान हो सकता है। उनका कहना है कि कॉकरोच ऐसा जीव है जो किसी भी स्थिति में जिंदा रह सकता है। एंडोस्कोपी की मदद से तत्काल इस कॉकरोच को बाहर निकालने की सर्जरी की।
मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में तैनात गैस्ट्रो विभाग के डॉक्टर शुभम वत्स ने टीम के साथ मिल कर मरीज की जीआई एंडोस्कोपी करने का निर्णय लिया।जांच के दौरान डाक्टरों की टीम को मरीज के पेट में एक जिंदा कॉकरोच दिखा।कॉकरोच मरीज की छोटी आंत में चिपका हुआ था।डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी कर छोटी आंत से जिंदा कॉकरोच को निकाला।डॉक्टरों ने बताया कि एंडोस्कोपी करने में करीब 10 मिनट का समय लगा। इस दौरान कॉकरोच को आसानी से मरीज के पेट से बाहर खींच लिया गया।