
देहरादून: नंदप्रयाग से नंदानगर ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाली 18.5 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण और डामरीकरण के लिए केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि से 35 क़रोड़ 28 लाख रुपये का बजट मंजूर हुआ हैं।अब जल्द ही सड़क पर टेंडर प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य भी शुरू होगा।
केंद्र से बजट की स्वीकृति पर स्थानीय विधायक भूपाल राम टम्टा ने बताया कि राज्य में बजट की उपलब्धता न होने की वजह से प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया था।जनपद में इस वर्ष की योजना में सबसे अधिक महत्वता के आधार को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा उक्त सड़क के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया था।सड़क पर निर्माण कार्य चलने की वजह से गड्डे हुए हैं,लेकिन अब कुछ दिन निर्माण कार्यो के दौरान परेशानी तो उठानी ही पड़ेगी,लेकिन भविष्य बेहतर होगा।
बता दें कि वर्ष 2020 में नंदप्रयाग- नंदानगर सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्र के लोगो द्वारा छ: माह तक एक लंबा आंदोलन चलाया गया था,जिसमे सड़क की माँग को लेकर भराड़ीसैण बजट सत्र का विरोध करने गए आंदोलनकारियो ने पुलिस की लाठियों का भी सामना किया था,यही नहीं इस सड़क को लेकर 19 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला भी स्थानीय लोगो के द्वारा सरकार को चेताने के लिए बनाई गई थी,नंदानगर से लेकर जंतर मंतर दिल्ली में भी सड़क को लेकर प्रदर्शन किया गया था।वावज़ूद इसके जब सड़क निर्माण को लेकर सरकार की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलनरत युवाओं के द्वारा नंदानगर से लेकर देहरादून तक पदयात्रा निकाली गई थी,जिसका संज्ञान लेते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने डेढ़ लेन सड़क निर्माण की घोषणा की थी।जिसके बाद सड़क पर 10 किलोमीटर तक सड़का कटिंग का कार्य भी शुरू किया गया।वंही स्थानीय विधायक भूपाल राम टम्टा के द्वारा स्पेशल कंपोनेंट प्लान के अंतर्गत सड़क पर 7 पुलों की स्वीकृति करवाई गई थी।जिन पर इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा हैं।