क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले युवक ने वैलेंटाइन डे से पहले की ये ख़ौफ़नाक हरकत,अब पड़े जान के लाले…

हरिद्वार(रुड़की)भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट में जान बचाने वाले युवक ने प्रेमिका से शादी न होने के चलते दोनों प्रेमी जोड़ो ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की हैं।घटना की सूचना मिलते ही दोनों को उनके परिजनों द्वारा रुड़की के झबरेड़ा स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया।जहाँ उपचार के दौरान लड़की की मृत्यु हो गई तो वहीं लड़के का इलाज किया जा रहा है।
बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद स्थित गुरुकुल नारसन में 30 दिसंबर 2022 की रात ऋषभ पंत के लिए काल बनकर आई थी।इसी रात ऋषभ पंत की गाड़ी स्पीड ज्यादा होने की वजह से हाईवे पर डिवाइडर से जा टकराई थी।घटना में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे,उसी रात उत्तर प्रदेश स्थित पुरकाजी के रहने वाले युवक रजत कुमार जब अपनी कंपनी से घर लौट रहें थें तो उनकी नजर दुर्घटनाग्रस्त कार पर पड़ी,रजत कुमार ने ऋषभ पंत को कार से बाहर निकालने के बाद अस्पताल पहुँचाकर जान बचाई थी।
अब रजत कुमार अपने एक फ़ैसले के कारण अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है,प्रेमिका संग विवाह न होने के कारण रजत और उसकी प्रेमिका ने जहर गटक लिया था,जिसमें रजत की प्रेमिका की हालत गंभीर होने के कारण उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।जबकि रजत की हालत भी एक निजी अस्पताल में गंभीर बनी हुई हैं।