स्पेशल
Trending

युवा आह्वान के बैनर तले 27 फ़रवरी से देहरादून में आयोजित होगी युवा विधानसभा,उठेंगे ये मुद्दे..

देहरादून:राजधानी देहरादून में प्रदेश से संबंधित विषर्यो पर रूचि रखने वाले युवाओं के लिये युवा आह्वान संस्था विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी उत्तराखंड युवा विधानसभा का आयोजन करने जा रहा है।यह आयोजन UCF भवन देहरादून में आयोजित किया जाएगा।युवाओं की इस संसद में प्रदेशभर से आये युवाओं को संसदीय प्रक्रिया और कामकाज का अनुभव मिलने के साथ ही लोकतांत्रिक परंपराओं से रूबरू होने का अवसर मिलेगा।

युवा आह्वान के निदेशक रोहित ध्यानी ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून स्थित सहकारिता भवन के यू.सी.एफ. प्रेक्षागृह में युवा विधानसभा का आयोजन किया जा रहा है। 27 फ़रवरी से 1 मार्च तक युवा विधानसभा के तहत युवाओं को प्रदेश के मु‌द्दों से रूबरू करवाया जाएगा।उन्होंने कहा कि युवा विधानसभा एक ऐसा कार्यक्रम होगा,जिसमें युवाओं को संसदीय प्रक्रिया और लोकतांत्रिक परंपराओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।इसमें युवाओं को विधानसभा की ही तर्ज पर व्यवस्था करके संसदीय कार्यवाही का अनुभव करवाया जाएगा।युवा विधानसभा के ज़रिए युवाओं को राष्ट्रीय मु‌द्दों और राज्य के अहम मुद्दर्दा जैसे यू.सी.सी.,भू कानून और एक राष्ट्र एक चुनाव जैसे मुर्दों पर चर्चा करने का मौका दिया जाएगा।जिसमें युवा,विधानसभा की तरह ही अपनी राय रख सकेंगे।उन्होंने कहा कि युवा विधानसभा का उ‌द्देश्य यह है कि वर्तमान में जो विधानसभा और राजनीति के एजेंडा हैं उनसे युवा रुबरु हो सकें और विधानसभा में होने वाली बहस को प्रत्यक्ष रूप से महसूस कर सकें।जिससे कि राजनीतिक पहलुओं पर विचार विमर्श के साथ ही डिबेट स्किल युवाओं के अंदर पैदा हो सके।

कहा कि कि हमारा उ‌द्देश्य युवाओं को राजनीती से राज्यनीति तक का सफ़र समझाना है।रोहित ध्यानी ने बताया कि हमारे पास युवा विधानसभा में प्रतिभाग करने के लिए विभिन्न विश्ववि‌द्यालयों से संबद्ध 446 युवाओं के आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें से मेरिट के आधार पर कुल 70 आवेदनकर्ताओं को चयनकर युवा विधानसभा में बतौर युवा विधायक प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button