बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस कॉल सेंटर के कॉलरो से भाजपा कार्यकर्ता परेशान,आख़िर कौन हैं यें? A.I और कॉल सेंटरो से फ़ोन करने वाले..

गोपेश्वर:बद्रीनाथ सीट पर हो रहें उपचुनावों में भाजपा कांग्रेस सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों ने प्रचार प्रचार धुँआधार तरीक़े से शुरू कर दिया हैं।बदलते दौर में डोर टू डोर के साथ डिजिटल प्रचार को प्रत्याशी तरजीह दें रहे हैं।लेकिन इसी डिजिटल प्रचार के कारण भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस के कॉल सेंटर से आने वाली फ़ोन कॉलस से परेशान हैं।जहाँ फ़ोन पर दूसरी तरफ़ से कॉलर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बद्रीनाथ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहा हैं।
एक भाजपा के कार्यकर्ता ने बताया कि उसे एक ही दिन में कांग्रेस के कॉल सेंटर से तीन बार फ़ोन आया,और उसे कांग्रेस कार्यकर्ता लखपत बुटोला के पक्ष में मतदान करने की अपील की,मजबूरन मुझे फ़ोन पर ही राजेंद्र भंडारी ज़िंदाबाद के नारे लगाने पड़े,तब जाकर दूसरी तरफ़ से फ़ोन काटा गया।अब भाजपा कार्यकर्ता इस बात को लेकर भी परेशान हैं कि कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का नंबर कॉल सेंटर वालो के पास गया कैसे? लेकिन कांग्रेस के डिजिटल प्रचार को देखते हुए भाजपा भी अब सकते में हैं,जल्द ही भाजपा ने भी बद्रीनाथ सीट पर अपना कॉल सेंटर शुरू करने की तैयारी कर दी हैं।