स्पेशल
Trending

नन्दानगर में डाक्टरों नें कंडोम की मदद से बचाई गर्भवती महिला की जान..

चमोली: सोमवार देर रात्रि को चमोली के नंदानगर में हुई अतिवृष्टि से क्षेत्र की मोक्ष घाटी में भारी तबाही हुई हैं,वहीं नंदप्रयाग और नंदानगर को जोड़ने वाला मोटरमार्ग भी कई स्थानों पर अवरुद्ध होने के कारण स्थानीय लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।इन सबके बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है,जिसे सुनकर आपको आमिर ख़ान की three idiots फ़िल्म का वैक्यूम (vacuum delivery) डिलीवरी वाला सीन याद आ जाएगा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर के चिकित्साधिकारी डा.मनोज शाह ने बताया कि सड़क बंद होने पर महिला की हालत को लेकर ज़िलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी को जानकारी दे दी गई थी।लेकिन महिला का लगातार रक्तस्राव हो रहा था,और उसकी जान खतरे में थी,लेकिन अब (condom catheter device) वाले प्रयोग के बाद महिला का जान खतरे से बाहर है,और जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है।

दरअसल बीती रात को चमोली जनपद के नंदानगर स्थित ल्वाणी गांव से प्रसव पीड़ा से पीड़ित गर्भवती महिला सुमन को उसके परिजन सुरक्षित प्रसव के लिए सीएचसी नंदानगर लाये,अस्पताल में मौजूद दो एमबीबीएस डा. मनोज और डा.शोभित सहित स्टाफ नर्श वंदना पालीवाल ने महिला का सुरक्षित प्रसव तो करवा लिया लेकिन प्रसव के 4 घंटों बाद भी महिला का रक्तस्राव(post partum hemorrhage) बंद नहीं हुआ।जिसे देख डाक्टरों के हाथ पाँव फूल गए।क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से सड़के बंद होने की वजह से डाक्टरों के पास महिला को हायर सेंटर रैफर करने का विकल्प भी नहीं था।डाक्टरो ने लगातार हो रहे रक्तस्राव से महिला की बिगड़ती हालत को देख अस्पताल में उपकरणों के अभाव के चलते अस्पताल में ही कंडोम से ही जुगाड़ कर (balloon tamponade device) के स्थान पर (condom catheter device) बनाई।जिसके उपयोग के बाद महिला का रक्तस्राव रुक गया और महिला अब खतरे से बाहर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button