आबकारी सचिव की इस शर्त पर खुल जाएगी चमोली में बंद शराब की दुकानें…

देहरादून: राजस्व जमा न किए जाने पर चमोली में निरस्तीकरण की कार्यवाही के बाद सील 05 अंग्रेजी शराब की दुकानों के अनुज्ञापियो के लिए राहत भरी खबर हैं।आबकारी आयुक्त के आदेशों पर चमोली के डीएम द्वारा आबकारी सचिव एल फैंनई के पास रिवीजन फ़ाइल की गई थी,जिसपर सुनवाई करते हुए आबकारी सचिव के द्वारा सभी दुकान के अनुज्ञापियों को 14 दिसम्बर तक बकाया राजस्व जमा करने के साथ सील दुकानों को खुलवाने के निर्देश जारी किए हैं।
बता दें कि बीतें 21 नवंबर को राजस्व जमा न किए जाने पर जिलाधिकारी चमोली के निर्देशों के बाद चमोली में स्थित गोपेश्वर,नंदप्रयाग,गैरसैण,थराली और ग्वालदम अंग्रेजी शराब की दुकानों के लाईसैंस निरस्त कर सील की कार्यवाही की गई थी।जिसके बाद दुकानों के अनुज्ञापियों द्वारा आबकारी आयुक्त के पास अपील की गई थी,अपील पर सुनवाई करते हुए आबकारी आयुक्त हरीशचंद्र सेमवाल के द्वारा सील सभी दुकानों के पक्ष में आदेश जारी करते हुए 15 जनवरी तक बकाया राजस्व जमा कर जिलाधिकारी चमोली को सील दुकानों को खुलवाने के निर्देश जारी किए थे,जिलाधिकारी चमोली के द्वारा राजस्व पूर्ति जैसे गंभीर मामलें को देखते हुए आयुक्त के आदेशों पर आबकारी सचिव एल फैनई के पास रिवीजन दाखिल की,जिस पर आबकारी सचिव की तरफ़ से अग्रिम सुनवाई के लिए 27 नवंबर की तिथि मुकर्रर की गई थी।
चमोली ज़िलाधिकारी के द्वारा सचिव आबकारी के पास दाखिल की गई रिवीजन पर सील शराब की दुकानों के अनुज्ञापियों और ज़िला आबकारी अधिकारी के पक्ष को सुनने के उपरान्त आबकारी सचिव ने आबकारी आयुक्त के द्वारा 15 जनवरी तक राजस्व जमा करने और दुकानो को खुलवाने के लिए चमोली के ज़िलाधिकारी को जारी किए गए आदेश को खारिज करते हुए 14 दिसंबर तक बकाया राजस्व जमा करने और दुकानों को खुलवाने के आदेश जारी किए हैं।सचिव के इस आदेश के बाद शराब अनुज्ञापियों ने राहत की साँस ली हैं।