
थराली: चमोली ज़िले के थराली विकासखंड मुख्यालय के बाज़ार में देर रात बादल फटने की घटना से भारी नुकसान की खबर है। थराली बाजार और तहसील परिसर कोटदीप में काफी मात्रा में मलबा घुस गया है।कई घरों में मलबा भर गया है, जबकि तहसील परिसर में खड़ी कुछ गाड़ियां मलबे में दब गई हैं।इस घटना में दो लोगो के लापता होने की भी खबर है।
चमोली के डीएम डा.संदीप तिवारी ने बताया कि राहत बचाव दल रेस्क्यू कार्यों में जुटे हैं।ज़िले में बंद सड़कों को खोलने का कार्य जारी है।थराली में भूस्खलन क्षेत्र के आसपास के घरों को खाली करवा कर लोगो को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।
थराली के ही सागवाड़ा गांव में भी एक लड़की भवन के अंदर मलबे में दब गई है।वहीं,चेपड़ों बाजार में कुछ दुकानें मलबे से क्षतिग्रस्त हो गई हैं और एक व्यक्ति के लापता होने की जानकारी सामने आई है।मलबा आने से यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।थराली ग्वालदम मार्ग मिंगदेरा में बंद हो गया है,जबकि थराली–सागवाड़ा मार्ग भी अवरुद्ध है।घटना की सूचना पर SDRF की टीम गौचर से मौके के लिए रवाना हो चुकी है।