
चमोली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के प्रथम चरण के तहत गुरुवार को मतदान सम्पन्न हुआ।जिलेभर में कुल 62.17 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया,लेकिन नारायणबगड़ विकासखंड के नाखोली बूथ और देवाल विकासखंड के कूलिंग बूथ पर एक भी वोट नहीं डाला गया।
इन दोनों बूथों में मतदान का बहिष्कार ग्रामीणों की नाराज़गी का परिणाम रहा।ग्रामीणों ने साफ़ तौर पर कहा कि वे सड़क निर्माण की माँग को लेकर वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं,लेकिन वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में अनावश्यक देरी हो रही है। इसी के विरोध में ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया।ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी बुनियादी समस्याओं, खासकर सड़क जैसी आवश्यक सुविधा, को लेकर सरकार कोई ठोस पहल नहीं करती, तब तक वे चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे।
ज़िले के मतदान प्रतिशत प्रतिशत पर अगर नजर डाली जाये तो पिछले साल की अपेक्षा इस साल कम प्रतिशत मतदान हुआ है।पंचायती चुनावो को लेकर लोगो में कम उत्सुकता देखने को मिली है,जिसका प्रमाण कम मतदान होना है।जनपद में मतदान प्रतिशत सार्वधिक जोशीमठ विकासखंड में रहा।यहाँ 71.44 प्रतिशत मतदान हुआ है।