ख़राब मौसम के बीच हैली से नंदानगर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे सांसद बलूनी..

नंदानगर: गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनिल बलूनी मंगलवार को चमोली ज़िले के नंदानगर पहुंचे, जहाँ उन्होंने हाल ही में आपदा से प्रभावित बैंड बाज़ार क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ित परिवारों से सीधे भेंट कर उनकी समस्याएँ सुनीं और केंद्र व राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
सांसद बलूनी चॉपर से कुरूड हेलीपैड पर पहुँचे,जहाँ से उन्होंने सीधे बैंड बाज़ार का रुख़ किया।मौके पर मौजूद ब्लॉक प्रमुख हीमा नेगी ने सांसद को आपदा प्रभावित क्षेत्र का विस्तृत विवरण दिया।इस दौरान सांसद के साथ थराली विधानसभा के विधायक भूपाल राम टम्टा,जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट और ब्लॉक प्रमुख हीमा देवी ने सांसद के समक्ष आपदा प्रभावित परिवारों के लिए विशेष राहत पैकेज और स्थायी पुनर्वास की माँग उठाई। जिस पर सांसद बलूनी ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रभावित परिवारों की मदद और पुनर्वास सरकार की प्राथमिकता है, और वे स्वयं इस संबंध में उच्च स्तर पर पहल करेंगे।