क्राइम
Trending

देहरादून में नकल माफिया हाकम सिंह फिर गिरफ्तार,UKSSSC परीक्षा से पहले बड़ा खुलासा…

देहरादून।प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले चर्चित माफिया हाकम सिंह की फिर से गिरफ्तारी हुई है। देहरादून पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में यह खुलासा हुआ है कि हाकम सिंह आगामी रविवार को होने वाली उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा में नकल कराने की फिराक में था।

सूत्रों के अनुसार, हाकम सिंह और उसके सहयोगी पंकज गौड़ अभ्यर्थियों से 12 से 15 लाख रुपये तक की मोटी रकम वसूलने की तैयारी में थे। एसटीएफ को इसकी भनक लगते ही दोनों को पटेलनगर क्षेत्र से हिरासत में लिया गया।पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों का मकसद अभ्यर्थियों को झांसा देकर मोटी रकम ऐंठना था। यदि किसी उम्मीदवार का चयन स्वतः हो जाता तो आरोपी उस पैसे को अपनी जेब में रख लेते, और असफल होने की स्थिति में आगे की परीक्षाओं में “एडजस्ट” करने का झांसा देते।

गौरतलब है कि हाकम सिंह 2022 के वीपीडीओ भर्ती घोटाले में भी नकल कराने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर था।कठोर नकल विरोधी कानून लागू होने के बावजूद, नकल माफिया का दोबारा सक्रिय होना राज्य की परीक्षाओं की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button