
ब्यूरो डेस्क: चमोली के नंदानगर में इन दिनों व्यापार संघ के अध्यक्ष नंदन सिंह रावत (नंदू भाई) रात को अवैध कटान के लिए मैदानी ईलाको में लोडर गाड़ियो की मदद से ले जाए जा रहें बेज़ुबान पशुओं को तस्करों से मुक्त करवाने का काम कर रहें हैं।इस काम के लिए नंदन सिंह रावत के साथ व्यापारियों की टीम भी हैं।
नंदन सिंह रावत बताते हैं कि लोग तब तक अपने मवेशियों को पालते हैं,जब तक कि वह उनकी ज़रूरतों को पूरा करते हैं,जिसके बाद मवेशी दूध देना बंद कर देता हैं,तो लोग उसके बाद गोवंशीय पशुओं की तस्करी करने वाले तस्करो को औने पौने दामों पर कटान के लिए बेच देते हैं,जोकि सरासर ग़लत हैं।
देर रात भी नंदन सिंह रावत ने एक पिकअप वाहन में लोड भैंसे देख पिकअप में सवार लोगो से पूछा तो एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भाग गया।गाड़ी में सवार उसके अन्य साथियों से नाम पूछा गया तो उन्होंने उसका नाम इमरान बताया,जिसके बाद नंदन सिंह रावत अपनी टीम के साथ गाड़ी, भैंसे और गाड़ी में सवार युवकों को लेकर थाना नंदानगर पहुँचे,जहाँ तीनों को पुलिस के सुपुर्द कर गाड़ी का चालान कराया।खबर लिखे जाने तक पुलिस ने गाड़ी का चालान कर तीनों को हिरासत में लिया है।