खबर रोजाना
Trending

समानता मंच के अधिवेशन में पदोन्नति में आरक्षण के बाद अब आरक्षण समाप्ति की माँग..

देहरादून। अखिल भारतीय समानता मंच का राष्ट्रीय एवं उत्तराखंड प्रांत का प्रांतीय अधिवेशन शहीद ले.कमांडर मार्ग स्थित एक बारात घर में आयोजित किया गया।अधिवेशन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.नागराज ने की,जबकि संचालन राष्ट्रीय महासचिव वी.पी.नौटियाल और प्रांतीय महासचिव जे. पी. कुकरेती द्वारा किया गया।

अखिल भारतीय समानता मंच के राष्ट्रीय महासचिव वी.पी नौटियाल ने बताया कि इसी मंच के द्वारा सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण रोकने की लड़ाई लड़ी गई थी,कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पदोन्नति में आरक्षण न दिए जाने के आदेश को अखिल भारतीय समानता मंच ने ही उत्तराखंड में लागू करवाया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शाम्भवी पीठ हरिद्वार के पीठाधिपति स्वामी आनंदस्वरूप ने शिरकत की।उन्होंने समानता मंच के उद्देश्यों की सराहना करते हुए मंच को पूर्ण सहयोग और संरक्षण देने का आश्वासन दिया।स्वामी आनंदस्वरूप ने अपने संबोधन में कहा कि जहाँ सामान्य वर्ग की जनसंख्या 20% से अधिक है,वहाँ सामान्य वर्ग आयोग का गठन आवश्यक है,लेकिन राज्य सरकार इस दिशा में टालमटोल कर रही है।

विशिष्ट अतिथि डॉ.वी.के.बहुगुणा ने आरक्षण नीति पर पुनर्विचार की आवश्यकता जताते हुए कहा कि इस विषय पर राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखानी होगी।वहीं उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता बी.पी.नौटियाल ने अपने संबोधन में आरक्षण नीति से जुड़े कानूनी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी।अधिवेशन में विभिन्न प्रांतों से आए पदाधिकारियों ने भी समानता मंच के संगठनात्मक विस्तार और भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button