
देहरादून/चमोली:
दिल्ली में सोमवार देर शाम हुए भीषण बम धमाके में 10 लोगों की मौत और कई के घायल होने की खबर के बाद पूरे उत्तराखंड में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।देहरादून,हरिद्वार रेलवे स्टेशन के साथ सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करते हुए देहरादून से लेकर श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, चमोली और बद्रीनाथ धाम तक सघन पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और बाजार क्षेत्रों में सुरक्षा जांच को और सख्त किया गया है। हरिद्वार और देहरादून रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी व आरपीएफ की टीमों ने यात्रियों के लगेज और प्लेटफॉर्मों की गहन जांच की, वहीं हरिद्वार, ऋषिकेश और चमोली जिले के धार्मिक स्थलों व होटलों में तलाशी अभियान चलाया गया।
चमोली जनपद सहित बद्रीनाथ धाम, जोशीमठ क्षेत्र में भी यात्रियों की पहचान पत्रों की जांच की जा रही है।चमोली जिले में एसपी सुरजीत सिंह पंवार के निर्देशन में सभी थाना प्रभारी क्षेत्र में गश्त और चेकिंग अभियान में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त और सीसीटीवी निगरानी बढ़ाई जाए।




