
देहरादून(नैनीताल)
उच्च न्यायालय के निर्देश पर परिवहन विभाग ने देहरादून समेत प्रदेशभर में 7 प्लस 1 सीटर विक्रमों के संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। संभागीय आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी ने बताया कि यह अभियान 16 दिसंबर से प्रभावी हो चुका है, जिसके तहत अब केवल 6 प्लस 1 सीटर विक्रमों को ही सड़कों पर चलने की अनुमति होगी।उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करते हुए यदि कोई 7 प्लस 1 सीटर विक्रम संचालित पाया गया तो उसके खिलाफ चालान, परमिट निरस्तीकरण सहित सख्त कार्रवाई की जाएगी।
परिवहन विभाग के अनुसार यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लिया गया है।अभियान के तहत शहर के प्रमुख चौराहों, मार्गों और परिवहन चेक पोस्टों पर सघन जांच की जा रही है। विभाग ने विक्रम चालकों और ऑपरेटरों से नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा है कि निर्धारित मानकों के अनुरूप वाहन न चलाने पर किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।



