मुकदमा दर्ज करवाने की माँग को लेकर कड़कड़ाती ठंड के बीच डालनवाला कोतवाली के बाहर धरने पर बैठे हरीश रावत..

देहरादून(12 जनवरी 2025)
उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के ऊपर मुक़दमा दर्ज करवाने की माँग को लेकर देहरादून की डालनवाला कोतवाली के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए।मामला महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के उस बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर अल्मोड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि “20 से 25 हजार रुपये में बिहार की लड़कियां मिल जाती हैं।” इस बयान के सामने आते ही विपक्षी दलों ने सरकार को निशाने पर लेना शुरू कर दिया हैं।वहीं बिहार में भी इस बात को लेकर विरोध बढ़ रहा हैं।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कोतवाली के बाहर धरने पर बैठते हुए कहा कि जब सत्ता से जुड़े लोग खुले मंच से महिलाओं को लेकर इस तरह की टिप्पणी करते हैं और पुलिस मुकदमा तक दर्ज नहीं करती, तो यह कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने साफ कहा कि जब तक गिरधारी लाल साहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा, तब तक वे धरने से नहीं उठेंगे।उनके धरने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और महिला संगठनों की बड़ी संख्या कोतवाली के बाहर जुट गई और नारेबाजी शुरू हो गई।
इससे पहले महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया और FIR दर्ज करने की मांग की। ज्योति रौतेला ने कहा कि यह बयान महिलाओं को खरीद-फरोख्त की वस्तु की तरह पेश करता है, जो शर्मनाक होने के साथ-साथ समाज के लिए बेहद खतरनाक सोच को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता से जुड़े व्यक्ति होने के कारण आरोपी को बचाने की कोशिश की जा रही है।
करीब एक घंटे तक चले धरने और बढ़ते राजनीतिक दबाव के बाद एसपी सिटी ने मुकदमा दर्ज किए जाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद हरीश रावत ने अपना धरना समाप्त किया। हालांकि देर शाम तक FIR दर्ज हुई या नहीं, इसको लेकर पुलिस की ओर से कोई औपचारिक पुष्टि सामने नहीं आई थी।




