खबर रोजाना
Trending
स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए चमोली के DEO मुख्यालय अटैच,जोशी नए को मिला पदभार..

चमोली:आबकारी मुख्यालय के द्वारा चमोली के ज़िला आबकारी अधिकारी प्रमोद मैठाणी को हटाकर आबकारी मुख्यालय अटैच कर हरीश जोशी को चमोली के आबकारी अधिकारी का पदभार मिला हैं।हालांकि आदेश में प्रमोद मैठाणी के स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया गया हैं।वहीं हरीश जोशी को ज़िला आबकारी अधिकारी चमोली का चार्ज ले लिया हैं।