अब बद्रीनाथ सीट से नामांकन नहीं करेंगे भंडारी के भाई वीरेंद्रपाल भंडारी,आख़िर कैसे हुआ डैमेज कंट्रोल?

देहरादून:बद्रीनाथ विधानसभा सीट से नामांकन पत्र ख़रीद चुके भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के चचेरे भाई वीरेंद्रपाल सिंह भंडारी ने अब निर्दलीय नामांकन करने से मना कर दिया हैं।बता दें कि बीते दिन बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के पोखरी निवासी पूर्व भाजपा ग्रामीण के मण्डल अध्यक्ष रहें वीरेंद्रपाल सिंह भंडारी ने निर्दलीय टिकट ख़रीद कर 21 जून को नामांकन दाखिल करने का दावा किया था।लेकिन प्रदेश भाजपा शीर्ष नेतृत्व के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने अपना चुनाव लड़ने का फ़ैसला बदल दिया हैं।अब वह बद्रीनाथ सीट से भाजपा प्रत्याशी अपने बड़े भाई राजेंद्र भंडारी के पक्ष में कार्य करेंगे।
वीरेंद्रपाल भंडारी के निर्दलीय चुनाव लड़ने की खबर से ही भाजपा सकते में आ गई थी,जिसके बाद से वीरेंद्रपाल भंडारी को ज़िला भाजपा संगठन चमोली की ओर से मनाने के कई प्रयास किए गये।लेकिन वह नहीं माने और उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए टिकट ख़रीद लिया।उनका दावा था कि उनके नामांकन में कई जनप्रतिनिधि और मण्डल स्तरीय भाजपा नेता भी शामिल हो सकते हैं।लेकिन अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दख़लंदाज़ी के बाद उन्होंने बद्रीनाथ उपचुनाव में भाजपा संगठन के लिए कार्य करने की बात कही हैं।