बड़ी खबर: यहाँ देर रात पकड़ी गई भाजपा की प्रचार सामग्री,भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भिड़ंत..

पोखरी:बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के पोखरी विकासखंड में गश्त के दौरान निर्वाचन आयोग की एसएसटी टीम ने बड़ी मात्रा में भाजपा की प्रचार सामग्री ज़ब्त की हैं।बताया गया की भाजपा कार्यकर्ताओं के पास प्रचार सामग्री परिवहन करने की अनुमति रात्रि 8:00 बजे तक की ही थी।लेकिन भाजपा का प्रचार वाहन रात्रि 10:00 बजे भी वाहन के छत में प्रचार सामग्री ढोकर पोखरी नगर में घूम रहा था।
प्रचार वाहन में सवार पोखरी से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता जगदीश भट्ट का कहना हैं कि उनके द्वारा प्रचार सामग्री परिवहन करने की अनुमति निर्वाचन विभाग से विधिवत् ली गई हैं।हम निर्वाचन आयोग के पूरे नियमों को ध्यान में रखकर प्रचार कर रहें हैं।हमारी गाड़ी रास्ते में ख़राब हो गई थी,जिस कारण विलंब हो गया था,कार्यकर्ता प्रचार भी नहीं कर रहे थे।बल्कि वाहन कार्यकर्ताओं को घर घर छोड़ने जा रहा था।लेकिन एसएसटी टीम द्वारा बेवजह कांग्रेस के दबाव में वाहन रोका गया हैं।
बी.बी.सी उत्तराखण्ड नाम से डिजिटल फ़ेसबुक़ प्लेटफ़ार्म से मिली जानकारी के मुताबिक़ पोखरी नगर क्षेत्र में भाजपा की प्रचार सामग्री(झंडों)से लदा एक बुलेरो वाहन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप करने पर निर्वाचन विभाग की एसएसटी टीम द्वारा रोका गया।टीम द्वारा वाहन की अनुमति जाँच की गई तो,अनुमति में समय रात्रि 8:00 बजे तक ही अंकित था,जिसके बाद टीम द्वारा भाजपा के प्रचार वाहन से प्रचार सामग्री(झंडे)मौके पर ही ज़ब्त कर अपने वाहन में शिफ़्ट की गई।इस दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओ के बीच आपस में काफ़ी बहस भी हुई।